हरिद्वार। शनिवार को बारिश के बाद खड़खड़ी सूखी नदी के रपटे से पानी के साथ बहकर गंगा में पहुंची पांच कारों को पुलिस ने 10 घंटे के रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। तीन कारों का पता नहीं चल सका। गंगा में तीनों गाड़ियां नीचे बैठ गई और मिल नहीं पा रही हैं। शनिवार को देहरादून के नथुवावाला से कुछ लोग शवयात्रा लेकर खड़खड़ी श्मशान घाट आए थे। उन्होंने अपनी कारें श्मशान घाट के पास सूखी नदी के रपटे पर खड़ी कर दी थीं। दोपहर में अचानक बारिश के बीच जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और गाड़ियों को अपने साथ बहाकर गंगा में ले गया। कई गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी तक पहुंच गई। दो कारें हरकी पैड़ी के समीप एक पुल के नीचे फंस गई थी। दो खड़खड़ी श्मशान घाट के पास ही फंसी थी।पुलिस ने गाड़ियों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनएचएआई और खड़खड़ी पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त रूप से क्रेन की सहायता से 10 घंटे के अंदर पांच गाड़ियों को बाहर निकालने में सफलता पा ली। स्थानीय तैराक युवकों ने भी टीम का सहयोग किया। तीन गाड़ियां गंगा में नीचे बैठ गई, इसलिए उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पांच गाड़ियों को निकाल लिया गया है। तीन का कुछ पता नहीं चला। उनकी भी तलाश की जा रही है।
Related Posts
कोलूपानी में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
एमडीडीए की टीम ने सहसपुर ब्लॉक के कोलूपानी के पास दो स्थानों पर 30 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। दोनों कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद निर्माण कार्य जारी था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशधर तिवारी के निर्देश पर विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण […]
श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड भी होने लगे हैं
केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं। स्थिति ये है कि केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग 20 जून तक फुल हो चुकी है। इसके साथ ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड भी होने लगे हैं जिसको देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को […]
अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक सीज
चकराता और त्यूणी तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने टोंस नदी में अवैध खनन कर रहे एक टैक्टर ट्रॉली को सीज किया है। इसके अतिरिक्त एक ट्रक को सीज किया गया है। राजस्व उप निरीक्षक ने खनन नियमावली के तहत कार्रवाई के लिए एसडीएम चकराता को अपनी रिपोर्ट भेज […]