उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे की बदहाल स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में हाईवे पर बीआरओ ने पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से लगे गंगोरी और नेताला में हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे यहां तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में गंगोत्री हाईवे सामरिक और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां एक ओर हाईवे से जहां सेना भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियाें तक पहुंचती है। वहीं, हर साल लाखों तीर्थयात्री हाईवे से होकर चारधाम यात्रा करते हैं। बावजूद इसके चारधाम सड़क परियोजना में हाईवे का चौड़ीकरण कार्य लंबित है। चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित होने से मरम्मत के कार्यों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद बीआरओ ने हाईवे पर पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से महज तीन से आठ किमी की दूरी पर गंगोरी व नेताला में हाईवे की स्थिति बदहाल है। यहां बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी का जमाव हो रहा है। इससे वाहन सहित दोपहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
Related Posts
आज से पीआरडी जवानों की होगी तैनाती, यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने बदली चेकपोस्ट
चारधाम यात्रा चेकपोस्ट के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत आठ मई से 18 मई का एक रोस्टर है, जबकि दूसरा रोस्टर 19 मई से 29 मई तक चलेगा। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए एक चेकपोस्ट बदल दी है। सभी चेकपोस्ट पर बुधवार […]
चारधाम यात्रा में स्थानीय महिलाओं को दिया जाएगा रोजगार
स्थानीय उत्पादों, परिधानों को बेचकर महिलाएं आजीविका करेंगी मजबूत उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को यात्रा रूटों पर स्टॉल और कैनोपी दी जाएगी, जिससे वह जनपद के पहाड़ी उत्पादों सहित स्थानीय परिधानों को विक्रय कर अपनी आजीविका मजबूत कर सके। वहीं देश-विदेश में जनपद के स्थानीय उत्पादों को विशेष […]
दर्शन के लिए यात्रियों की दैनिक निर्धारित सीमा समाप्त, अब सीधे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यात्रियों की सुविधा के लिए ऋषिकेश एवं हरिद्वार में चारो धामों के दर्शन के लिए निर्धारित कोटा समाप्त कर दिया जाए। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधामों में दर्शन के लिए दैनिक निर्धारित सीमा समाप्त होने का आदेश जारी कर दिया है। अब श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर में खुद उपस्थित होकर […]