गुरुद्वारा साहिब के लीची के बाग की 6.51 लाख में हुई नीलामी

Litchi garden of Gurdwara Sahib auctioned for Rs 6.51 lakh

नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के लीची के बाग की नीलामी 6,51,000 रुपये में हुई। आम और अमरूद के बागों की नीलामी टेंडर व बोली में कम आने पर नीलामी रद्द कर दी गई। गुरुद्वारा साहिब के फार्मों में खड़ी गेहूं की कटाई, भूसा बनाई आदि की भी नीलामी हुई। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा कार्यालय में आम अमरूद व लीची के बागों की दो वर्षों के लिए नीलामी और 300 एकड़ में लगे गेहूं की कटाई, भूसा बनवाई व गेहूं के अवशेष की नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में बोली लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों के साथ ही यूपी से भी ठेकेदार पहुंचे। चोमेला फार्म स्थित 12 एकड़ लीची के बाग की नीलामी सर्वाधिक बोली 6,51,000 रुपये लगाकर सितारगंज के महासचिव सुरेश ने अपने नाम की। आम और अमरूद के बागों की बोली कम आने पर कमेटी ने नीलामी रद्द कर दी। गुरुद्वारा साहिब के 300 एकड़ गेहूं की कटाई का ठेका 1250 रुपये प्रति एकड़ प्रतापपुर निवासी अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, बलजीत सिंह, बलविंदर सिंह के नाम छूटा। भूसा का ठेका 1070 रुपये प्रति ट्रॉली पर समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *