नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के लीची के बाग की नीलामी 6,51,000 रुपये में हुई। आम और अमरूद के बागों की नीलामी टेंडर व बोली में कम आने पर नीलामी रद्द कर दी गई। गुरुद्वारा साहिब के फार्मों में खड़ी गेहूं की कटाई, भूसा बनाई आदि की भी नीलामी हुई। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा कार्यालय में आम अमरूद व लीची के बागों की दो वर्षों के लिए नीलामी और 300 एकड़ में लगे गेहूं की कटाई, भूसा बनवाई व गेहूं के अवशेष की नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में बोली लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों के साथ ही यूपी से भी ठेकेदार पहुंचे। चोमेला फार्म स्थित 12 एकड़ लीची के बाग की नीलामी सर्वाधिक बोली 6,51,000 रुपये लगाकर सितारगंज के महासचिव सुरेश ने अपने नाम की। आम और अमरूद के बागों की बोली कम आने पर कमेटी ने नीलामी रद्द कर दी। गुरुद्वारा साहिब के 300 एकड़ गेहूं की कटाई का ठेका 1250 रुपये प्रति एकड़ प्रतापपुर निवासी अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, बलजीत सिंह, बलविंदर सिंह के नाम छूटा। भूसा का ठेका 1070 रुपये प्रति ट्रॉली पर समाप्त हुआ।
Related Posts
दो घंटे ठप रही बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा
अल्मोड़ा। जिले में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा दो घंटे से अधिक समय तक ठप रही, इससे 50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित रहा। बृहस्पतिवार दोपहर बाद बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा जवाब दे गई। इंटरनेट सेवा ठप रहने से लोगों के मोबाइल और लैंडलाइन फोन शोपीस बने रहे। वहीं, […]
महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, लक्ष्मण ने तपोवन में कई वर्षों तक तपस्या की थी
तपोवन स्थित प्राचीन शेषावतार श्री लक्ष्मण मंदिर परिसर में संत सम्मेलन आयोजित हुआ। नगर क्षेत्र के महामंडलेश्वर, संत और महंतों ने प्रभु श्रीराम की लीलाओं का गुणगान किया। बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ने सम्मेलन का आयोजन किया। महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने कहा कि उत्तराखंड श्रीराम की तपस्थली […]
धारानौला में आवासीय भवनों तक पहुंची आगं
अल्मोड़ा। जंगल की आग नगर के धारानौला में आवासीय भवनों के करीब पहुंच गई, इससे लोग दहशत में रहे। लोगों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। बृहस्पतिवार शाम धारानौला के आवासीय भवनों के पास लगे जंगल में आग लग गई। कुछ देर बाद ही आग आवासीय […]