गदरपुर। ग्राम बरीराई में गोशाला निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना के प्रतिष्ठान पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से ग्राम बरीराई में गोशाला निर्माण के पांच करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने पर मिठाई बांटी। भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि सीएम धामी ने गदरपुर के लोगों की मांग को पूरा कर दिया है। जल्द ही गोशाला का निर्माण शुरू हो जाएगा।