अल्मोड़ा। चामी-अड़चाली-बमनस्वाल सड़क में घटिया डामरीकरण का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने कार्य बंद करा दिया। उन्होंने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। चामी-अड़चाली बमनस्वाल सड़क पर इन दिनों डामरीकरण किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर घटिया डामरीकरण किया जा रहा है। गुणवत्ता पर ध्यान नहींं दिया गया है। नाराज लोग रविवार को कार्य स्थल पर पहुंच गए और डामरीकरण कार्य को रोक दिया। उन्होंने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन जोशी ने डामरीकरण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना डीएम और संबंधित अधिकारियों को दी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
Related Posts
अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर मिट्टी का ढेर बन रहा मुसीबत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर राममंदिर गुड़कांडे के पास कलमठ निर्माण के चलते मिट्टी का ढेर लग गया है। इससे आवाजाही के दौरान वाहन चालकों और यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी का ढेर लगने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि एक महीने से मिट्टी डालने से सड़क संकरी हो […]
आठ लाख रुपये से सुधरेगी माल रोड की हालत
अल्मोड़ा। नगर की मुख्य सड़क माल रोड आठ लाख रुपये से गड्ढा मुक्त होगी। सड़क सुधारीकरण होने से यात्रियों और पर्यटकों को खतरे के बीच सफर नहीं करना होगा। सड़क पर पैंच भरान की स्वीकृति मिल चुकी है। नगर की मुख्य सड़क माल रोड पर डामर उखड़ने से बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे […]
15 दिन में नहीं चुकाया भवन कर तो जारी होगी आरआरसी
हल्द्वानी। नगर निगम में निवास कर रहे 27 भवन मालिकों ने अभी तक निगम को भवन कर नहीं दिया है। इन पर निगम का 25.70 लाख रुपये बकाया है। नगर निगम ने इन्हें अब अंतिम नोटिस जारी किया है। 15 दिन में भवन कर जमा न करने पर राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी करने की […]