घमंडपुर-जीवनवाला के बीच जाखन नदी पर 150 मीटर लंबे और छह मीटर चौड़े पुल के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने प्रथम चरण के कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। घमंडपुर-जीवनवाला के बीच जाखन नदी पर पुल बनने से सैकड़ों की आबादी लाभान्वित होगी। घमंडपुर-जीवनवाला के बीच जाखन नदी में कच्चा रास्ता है। लोग सूखी नदी पार कर दोनों तरफ से आवाजाही करते हैं। लेकिन बरसात में पानी आने पर नदी पार करना मुश्किल हो जाता है। जिस कारण दोनों तरफ से लोगों को वाया रानीपोखरी होते हुए अतिरिक्त दूरी तय कर आवाजाही करनी पड़ती है। वर्षो से लोग जाखन नदी पर पुल की मांग करते आ रहे हैं। 2021 में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जाकर इस पुल के सर्वेक्षण, मृदा परीक्षण, डिजाइन, ड्राइंग, डीपीआर आदि के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। जिसके बाद डीपीआर शासन में जाएगी। स्वीकृति मिलने पर काम के लिए दोबारा टेंडर जारी किए जाएंगे। जिसमें कम से कम एक साल का समय लग सकता है। पुल बनने से घमंडपुर के लोगों को भानियावाला या हरिद्वार की तरफ जाने के लिए करीब पांच किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। वहीं अठूरवाला की तरफ से रानीपोखरी या ऋषिकेश जाने वाले लोगों को भी करीब इतनी ही दूरी कम तय करनी पड़ेगी। घमंडपुर-जीवनवाला के बीच पुल बनाने के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिलने पर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद डीपीआर शासन में भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
घमंडपुर-जीवनवाला के बीच पुल की स्वीकृति हो चुकी है। इसमें क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफी प्रयास रहा है। वहीं उनकी तरफ से भी इसमें प्रयास किए गए हैं। इससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।