यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घट्टूगाड पानी प्याऊ के लिए विभागीय अधिकारी 19 सितंबर को चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। यमकेश्वर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए आदेशित किया है। गौरतलब है कि अगस्त 2014 में आपदा के कारण हेंवलनदी ने रौद्र रूप धारण कर दिया था। नदी के कटाव में हेंवलघाटी क्षेत्र भूस्खलन की जद में आ गया था। इस भूस्खलन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घट्टूगाड पानी प्याऊ भी आ गया था। करीब दस वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस विद्यालय में छात्र-छात्राएं खतरे की जद में पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की थी। इसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को भूमि भी उपलब्ध करवा दी थी। बरसात के दौरान विद्यालय घट्टूगाड के रत्तापानी में किराये के भवनों में संचालित होता है। लंबे समय बाद प्रशासन हरकत में आया है। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को मराल गांव के घट्टूगाड में नॉन जेड भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी यमकेश्वर, ग्रामीण निर्माण विभाग कोटद्वार के सहायक अभियंता, गोहरी रेंज अधिकारी, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मणझूला, राजस्व उपनिरीक्षक पट्टी उदयपुर तल्ला शामिल हैं। 19 सितंबर को गठित टीम भूमि का निरीक्षण करेगी, उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
Related Posts
केदारेश्वर मैदान में 98 लाख की लागत होगा बाढ़ सुरक्षा कार्य
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट के केदारेश्वर मैदान को सरयू के कटाव से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। मैदान में 98.33 लाख रुपये से बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग कार्य की शुरूआत करेगा। केदारेश्वर मैदान कपकोट और भराड़ी का एकमात्र बड़ा मैदान है। सरयू […]
हल्द्वानी के ‘बेल बसानी’ में हाईकोर्ट के लिए ढूंढी जगह, अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश को दी जानकारी
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की आपत्ति के बाद शासन ने फिलहाल हाईकोर्ट के लिए नैनीताल के पटवाडांगर फतेहपुर (हल्द्वानी) मार्ग पर बेल बसानी में 10 हेक्टेयर जमीन चयनित की है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की आपत्ति के बाद शासन ने फिलहाल हाईकोर्ट के लिए नैनीताल के पटवाडांगर फतेहपुर (हल्द्वानी) मार्ग पर बेल बसानी […]
धामी नजूल पर काबिज 2600 परिवारों को सौंपेंगे स्वामित्व पत्र
रुद्रपुर। 50 वर्गमीटर से नीचे नजूल भूमि पर काबिज 2600 परिवारों को निशुल्क मालिकाना हक देने की फाइल तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छह मार्च को गांधी पार्क में परिवारों को स्वामित्व पत्र सौपेंगे। विधायक शिव अरोरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह 2600 परिवारों को घर-घर जाकर बुधवार को […]