हरिद्वार। श्री गंगोत्री धाम से 1100 सौ लीटर गंगाजल लेकर कलश यात्रा मंगलवार को मनसा देवी चरण पादुका मंदिर पहुंची। यात्रा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने स्वागत किया। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी मायापुर स्थित श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और संत मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज और डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने गंगाजल कलश का विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के साथ इस पवित्र जल को मंदिर में अर्पित किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन परंपरा को पूरा करते हुए धाम के रावल के नेतृत्व में यात्रा को रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा की पवित्रता और धार्मिक महत्व को लेकर इसे विशेष तौर पर भ्रमण कराया जाता है। गंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि गंगा की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने गंगा संरक्षण के महत्व पर बल दिया और इसे भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने की अपील की।
Related Posts
धर्मनगरी को मिली कईं सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने 50 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 54 करोड़ 31 लाख 55 हजार की लागत से बनीं परियोजनाओं की शिलान्यास और लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया। सीएम ने खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और […]
582 मलिन बस्तियों को राहत…तीन साल तक उजड़ने का खतरा टला, अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी
प्रदेश की मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिलने से 582 बस्तियों के 12 लाख से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। प्रदेश की मलिन बस्तियों को फिर राहत मिली है। राजभवन ने मंगलवार को उत्तराखंड (नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान) अध्यादेश-2024 को मंजूरी दे दी। अगले तीन साल […]
देर रात तक डीजे बजाने पर पांच हजार का चालान
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात तक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे संचालक का पांच हजार का चालान किया है। एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शनिवार देर रात शिवालिक नगर में कार्यक्रम में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन रात्रि 10 बजे के […]