हरिद्वार। चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ मेले में क्यूआर कोड की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जिससे बाहर से आने वाले कांवड़ यात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर पार्किंग और संबंधित रूट का पता आसानी से लगा सके। कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही इस सुविधा को शुरु करते हुए जागरूकता के लिए पोस्टर, पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। 22 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है। दो अगस्त तक कांवड़ यात्रा चलेगी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगाजल भरने आएंगे और यहां से पैदल व डाक कांवड़ के जरिये रवाना होंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी कसरत से जुटा हुआ है। बैठकों का दौर लगातार चल रहा है और कांवड़ियों के रूट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है।पिछले साल करीब चार करोड़ सात लाख से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार आए थे। इस बार भी ये संख्या अधिक होने की संभावना है। अधिक संख्या में यात्री पहुंचने के बाद पार्किंग व रूट को लेकर कई बार संशय की स्थिति में रहते हैं, इसलिए इस बार भी पुलिस ने यात्रियों की सहूलियत के लिए क्यूआर कोड लागू करने की तैयारी की है। अभी हाल ही में चारधाम यात्रा में इस व्यवस्था को लागू किया गया था, जिसका लाभ भी यात्रियों को मिला है।कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी पेश न आए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जा रही है। पार्किंग व रूट को लेकर भी क्यूआर कोड की व्यवस्था को लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है।
Related Posts
1900 सोलर लाइटों से होगा 11 ब्लॉकों की गलियों में उजाला
अल्मोड़ा। छह महीने के लंबे इंतजार के बाद उरेडा को राज्य योजना के तहत जिले के 11 विकासखंडों में स्थापित करने के लिए 1900 सोलर लाइट मिली हैं। सोलर लाइट स्थापित करने की शुरुआत लमगड़ा के गांवों से होगी। यहां अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी वहीं इससे वन्य जीवों की आबादी में […]
चारधाम यात्रा मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण को हटाएगा प्रशासन
आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने तहसील, नगर निगम, परिवहन, वन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यात्रा सीजन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। […]
51 सीटर बस में बैठा रखी थी 85 सवारी, सीज
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ले जा रही एक बस को रोक लिया। बस के अंदर 85 यात्री निकले जबकि उसकी क्षमता 51 यात्रियों की थी। पुलिस ने चालक और परिचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए बस सीज कर दिया। यात्रियों को अन्य वाहनों से रवाना […]