चारधाम यात्रा के लिए अल्मोड़ा से 12 ग्रीन कार्ड जारी, रोडवेज की बसें शामिल; ये दस्तावेज हैं जरूरी

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में यात्रियों को स्थानीय स्तर पर वाहन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। अल्मोड़ा में अब तक 12 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। पिथौरागढ़ में इसके लिए एक भी आवेदन नहीं हुआ है।

Chardham Yatra 2024: 12 green cards issued from Almora for Chardham Yatra 2024

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में यात्रियों को स्थानीय स्तर पर वाहन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। परिवहन निगम और अन्य निजी वाहन संचालक अपने वाहनों को यात्रा में शामिल करने के लिए ग्रीन कार्ड के जरिये परिवहन निगम की अनुमति लेने लगे हैं। अल्मोड़ा में अब तक 12 ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। पिथौरागढ़ में इसके लिए एक भी आवेदन नहीं हुआ है। अल्मोड़ा जिले में परिवहन निगम भी रोडवेज बसों को चारधाम यात्रा में शामिल करेगा। निगम ने अब तक तीन बसों के लिए अनुमति ली है। टैक्सी और मैक्स वाहनों के लिए भी नौ ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *