चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में अभी यात्री व्यवस्थाएं आधी-अधूरी हैं। ट्रांजिट कैंप प्रशासन के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद ट्रांजिट कैंप में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो जाएंगी।
चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए एक माह से कम समय रह गया है। सोमवार सुबह सात बजे से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। पहले दिन ही दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा प्रशासन का कहना है कि जल्द ही ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में भी भौतिक पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ट्रांजिट कैंप की व्यवस्थाओं में तेजी आएगी। चुनाव आचार संहिता होने के कारण ट्रांजिट कैंप में व्यवस्थाओं से संबंधित अभी कुछ कार्य शेष हैं।