हरिद्वार। गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के यात्रियों के हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराने के नाम पर फर्जी टिकट देकर 91 हजार हड़प लेने का मामला सामने आया है। गुप्तकाशी से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश से मई माह में 17 लोग चारधाम यात्रा के लिए आए थे। हरिद्वार में सभी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा करने के लिए मिल गए। श्यामलाल शाहू की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि इनमें दो महिला यात्रियों का ऑनलाइन टिकट नहीं था। हरिद्वार में ऑफलाइन टिकट लिया। इसी बीच हरिद्वार में एक व्यक्ति मिला, जिसने ने केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बनवाने के लिए कहा। आरोप है कि उसने एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। उससे 15 हेलिपेड टिकट बुक करवाए। जब 21 मई को हेलिपेड टिकट स्टेशन पर पहुंचते तो पता चला कि टिकट फर्जी है। एक के 4600 रुपये कुल 91,800 रुपये ऑनलाइन दिए थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
भैयादूज पर्व पर बंद होंगे धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी डोली
शीतकाल के लिए भैयादूज पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को भैयादूज पर सुबह साढ़े आठ बजे बंद होंगे। इसी दिन बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। […]
जौलीग्रांट हेलीपैड से बदरीनाथ-केदारनाथ की हेली सेवाएं 28 अक्तूबर से होगी बंद, 1900 ने किए दर्शन
इस बार जौलीग्रांट से रुद्राक्ष के हेलिकॉप्टर से सिंगापुर, लंदन, यूएसए से करीब 100 से अधिक अप्रवासी भारतीयों ने भी बदरी केदार की यात्रा की है। देहरादून एयरपोर्ट के पास स्थित हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए रुद्राक्ष एविएशन की हवाई सेवा आगामी 28 अक्तूबर से बंद कर दी जाएगी। इस हवाई सेवा को […]
14 गांवों की लाइफलाइन नारायणबगड़-भगोती मार्ग का सुधारीकरण शुरू
नारायणबगड़। श्रीगुरु पट्टी के 14 गांवों की लाइफ लाइन और श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के मार्ग नारायणबगड़-भगोती का पीएमजीएसवाई ने सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इस मार्ग के सुधारीकरण से राजजात यात्रा के साथ ही ग्रामीणों की राह आसान हो जाएगी। श्रीगुरु पट्टी के भगोती, रतनी, मौणा, केशपुर, ग्वाड, गडसिर समेत 14 से अधिक […]