लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय से मात्र 10 किमी दूर हेवल और गंगा नदी के संगम स्थल फूलचट्टी में बना श्मशान और स्नान घाट बदहाल बना हुआ है। यमकेश्वर ब्लॉक के करीब 200 गांवों के ग्रामीण दाह संस्कार के लिए फूलचट्टी संगम में आते हैं। पर्यटक यहां मौजमस्ती के साथ स्नान करते हैं।करीब पांच वर्ष बीत गए हैं लेकिन अभी तक जीर्णशीर्ण घाट दुरुस्त नहीं हुआ है। ग्रामीणों और सैलानियों की सुविधा के लिए वर्ष 2018 में नमामि गंगे योजना के तहत फूलचट्टी संगम स्थल पर करीब छह करोड़ रुपये की लागत से एक श्मशान घाट और एक स्नान घाट का निर्माण हुआ था। घाट की रखरखाव की जिम्मेदारी जिला पंचायत पौड़ी को सौंपी गई थी। वर्ष 2019 में गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्नान और श्मशान घाट क्षतिग्रस्त हो गए थे। करीब पांच वर्ष का समय बीत गया है। जिला पंचायत पौड़ी ने अभी तक बदहाल घाटों की सुध नहीं ली। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल सिंह राणा, कलम सिंह राणा, बलदेव सिहं राणा, शक्ति सिंह राणा ने बताया कि गंगा किनारे बने स्नानघाट और श्मशान घाट बदहाल हैं। शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं। घाट पर लगे स्टील की रेलिंग करीब एक किमी तक बिखरी पड़ी हैं। घाटों पर लगे लाखों के सौर पैनल टूटे और बिखरे पड़े हैं। फूलचट्टी में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मौज मस्ती के लिए आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से यहां कई पर्यटक स्नान के दौरान जान गवां चुके हैं। जिला पंचायत पौड़ी लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित गरुड़चट्टी में व्यवस्था शुल्क के नाम पर पर्यटकों से लाखों रुपये वसूल रही है। लेकिन जिला पंचायत की धरातल पर व्यवस्थाएं धूल फांक रही हैं। घाट को दुरुस्त करने के लिए कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी पत्राचार किया जा चुका है, बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
Related Posts
14.60 लाख के पार पहुंची दर्शनार्थियों की संख्या, बाजारों के साथ ही धाम में भी बनी है रौनक
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब सिर्फ 12 दिन रह गए हैं। धाम में प्रतिदिन औसतन 10 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे केदारघाटी के बाजारों के साथ ही पैदल मार्ग और धाम में रौनक बनी है। केदारनाथ में इस माह के 22 दिनों में दो लाख 19 हजार 263 श्रद्धालु दर्शन कर […]
हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, चार घायल
धौलछीना (अल्मोड़ा)। हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही कार पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दंपति और बेटा-बहू घायल हो गए। इनमें एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है। हल्द्वानी से जागेश्वर जा रही कार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर राजकीय प्राथमिक […]
निवेश के नाम पर 7.92 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को साइबर ठगों ने जाल में फंसाकर निवेश के नाम पर ठगी कर दी। 10.59 लाख की रकम निवेश करने पर केवल 2.66 लाख निकल सके और 7.92 लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में […]