एनजीटी के आदेश पर रिस्पना नदी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। भारी पुलिस बल के साथ दीपनगर पहुंची टीम ने आठ मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इस दौरान टीम को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पांच घंटे तक चली कार्रवाई में कुल आठ मकानों को तोड़ा गया।
खाली नहीं किए मकान निगम ने खुद बाहर रखवाया सामान
नगर निगम ने मकान खाली करने के लिए लोगों नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी लोगों ने मकान खाली नहीं किए। मंगलवार को जब टीम पहुंची तो सभी अपने घरों के अंदर थे। टीम ने एनाउंसमेंट करके सभी को मकान खाली करने की चेतावनी दी। कुछ लोगों ने मकान खाली करने शुरू कर दिए, लेकिन कई लोग मकान ना खाली करने पर अड़ गए और दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर लोगों को घर के बाहर निकाला और सामान निकालकर नदी किनारे रख दिया।