कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने शिवपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद दोनों महिलाओं को पुलिस इसी तरह के एक मामले में अक्तूबर, 2023 में गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर के जोशी मार्ग में बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में लोगों से धोखाधड़ी की गई है। शिवपुर निवासी लाजवंती देवी पत्नी स्व. रवींद्र सिंह ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उन्होंने मनीष कुंडलिया और अनिल चतुर्वेदी के माध्यम से कुसुम कौशर और अनामिका मैठाणी से वर्ष 2021 में दुर्गापुरी स्थित जोशी मार्ग में 1700 वर्गमीटर भूमि 20 लाख रुपये में खरीदी। कहा कि भूमि की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज कराने के एक साल बाद जब वह भूमि की बाउंड्रीवॉल कराने लगे, तो इस दौरान वास्तविक भूमि स्वामी जौनपुर निवासी मधु पत्नी मुनीष भट्ट ने इसे अपनी भूमि बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। कहा कि दाखिल खारिज में खेत नंबर कहीं और का डाला गया था, जबकि कब्जा जोशी मार्ग की इस जमीन का दिलाया गया। जब उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस करने की मांग की तो आरोपियों ने दिसंबर माह तक पूरी धनराशि वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन आरोपियों ने न ही उन्हें जमीन दी और न ही उन्हें रकम लौटाई। तहरीर में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Related Posts
यूकेडी 24 अक्तूबर को निकालेगी तांडव रैली
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर आगामी 24 अक्तूबर को देहरादून के परेड ग्राउंड से तांडव रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब सभागार में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 15 […]
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन
नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे […]
आठ लाख रुपये से सुधरेगी माल रोड की हालत
अल्मोड़ा। नगर की मुख्य सड़क माल रोड आठ लाख रुपये से गड्ढा मुक्त होगी। सड़क सुधारीकरण होने से यात्रियों और पर्यटकों को खतरे के बीच सफर नहीं करना होगा। सड़क पर पैंच भरान की स्वीकृति मिल चुकी है। नगर की मुख्य सड़क माल रोड पर डामर उखड़ने से बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे […]