एक महिला से जमीन बेचने के नाम पर एक लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरती सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह निवासी गली नंबर बी-10 न्यू सुभाषनगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि एक भूखंड का सौदा अरुण तंगप्पन निवासी क्वाटर नंबर 535 टाइप-तीन सेक्टर चार से 21 लाख में तय किया था। एक लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। शेष रकम बैनामे के दौरान देना तय हुआ था। आरोप है कि वादिनी ने भूखंड का बैनामा करने के लिए संपर्क किया तो अरुण टाल मटोल करने लगा। जानकारी जुटाने पर पता चला कि उक्त भूखंड विवादित है। इस संबंध में संपर्क करने पर अरुण तंगप्पन ने सिविल जज सीनियर डिविजन का एक आदेश दिखाते हुए फैसला उसके हक में होने की बात कही। उसने विश्वास दिलाया कि मां का निधन होने के बाद वह प्लॉट का वारिस है। संदेह होने पर वादिनी ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट से जानकारी ली तो मालूम हुआ कि इस नाम से कभी कोई वाद योजित ही नहीं हुआ। आरोप है कि वाद के आदेश की प्रति पूरी तरह से फर्जी थी। अरुण तंगप्पन की बहन भी संपत्ति में वारिस है। अरुण ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी रकम हड़प ली गई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
मलिक के बगीचा मामले में छह में से तीन आरोपियों की मौत, दस्तावेजों में ही उलझ गई पुलिस की जांच
हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें से तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की जांच दस्तावेजों में ही अटककर रह गई है। हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से छह […]
उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर हाईकोर्ट सख्त, शिकायत के लिए एप बनाने के निर्देश
नैनीताल हाईकोर्ट ने वन विभाग, राजकीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, वन भूमि व राजस्व भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की। नैनीताल हाईकोर्ट ने वन विभाग, राजकीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, वन भूमि व राजस्व भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली […]
व्यावसायिक भवन के नक्शे पर फर्जी स्वीकृति दर्शाने के बाद दो आर्किटेक्ट पर मुकदमा, इमारत सील
दोनों ने उनके कॉमर्शियल भवन का नक्शा बनाया और इस पर फर्जी तरीके से एमडीडीए की स्वीकृति दर्शा दी। जब मामला सामने आया तो एमडीडीए ने भवन सील कर दिया। अब पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के दो आर्किटेक्टों ने एक बिल्डर के साथ धोखाधड़ी की। दोनों […]