रुद्रपुर। एक व्यक्ति पर किसी और की जमीन का सौदा कर 23,50,000 रुपये हड़पने का आरोप लगा है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। हनीफ अली निवासी प्रीत विहार कॉलोनी फाजलपुर महरौला ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उसने विवेक गुप्ता निवासी फ्लैट नंबर 401 एब्रो ए ओमेक्स रिवेरा से चार प्लाटों का सौदा 18 अप्रैल 2019 को करते हुए छह लाख रुपये का चेक दिया था। दूसरे दिन जमीन का इकरारनामा कर दिया था। विवेक गुप्ता ने शेष धनराशि मिलने पर चारों प्लाटों का रजिस्ट्री बैनामा करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद उसने तीन बार में 13,00,000 रुपये विवेक को दिए थे। विवेक ने उसके नाम पर जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा करने का विश्वास देकर 7500 रुपये प्रति वर्गफीट का दर तय करते हुए बिक्री करने का इकरार किया था। इसके एवज में 14 अगस्त 2020 को चेक से साढ़े चार लाख रुपये विवेक को दिए थे, लेकिन विवेक गुप्ता इन प्लाटों का प्रार्थी के नाम पर रजिस्ट्री बैनामा करने से इनकार कर रहा है। बाद में पता चला कि चारों प्लाट विवेक गुप्ता के नाम पर नहीं हैं। विवेक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपये हड़प लिए हैं। आरोप है कि विवेक गुप्ता रुपये वापस मांगने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने विवेक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
करीब 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न
रुद्रपुर। जिले में भारी बारिश से करीब 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि नदियों के किनारे लगी पालेज बाढ़ में बह गई। खटीमा से लेकर जसपुर तक धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से फसलों व भूमि के नुकसान का आकलन करने के […]
फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति बेचकर दो करोड़ हड़पे
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर शत्रु संपत्ति बेचने के नाम पर दो करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र, कूटरचित सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर […]
जमीन बेचने का अनुबंध करने के बाद 1.38 करोड़ हड़पे
हरिद्वार। ज्वालापुर में एक भूखंड बेचने के लिए अनुबंध करने के बाद एक करोड़ 38 लाख की रकम कारोबारी से हड़प लेने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने मां-बेटे सहित चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस […]