जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगे, महिला समेत आठ पर मुकदमा

जमीन बेचने के नाम पर अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर जमीन मालिक संभल निवासी महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने तो पीड़ित को रकम वापस दिलाने का झांसा देकर भी 70 हजार रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार धारकी तुनी, अल्मोड़ा निवासी गोपाल सिंह हुए हैं। उनकी नवंबर 2021 में मुलाकात भौना बहेड़ी के रहने वाले सुखा सिंह और दिल्ली के द्वारिका निवासी रंजीत सिंह रौतेला से हुई थी। इन दोनों ने गोपाल सिंह को डालनवाला में 12 बीघा जमीन दिखाई। उन्हें बताया गया कि इस जमीन की मालिक संभल के मोहल्ला अमान खेल सरायतरीन की रहने वाली जरीना बेगम हैं। वह इसे बेचना चाहती हैं। इस पर गोपाल सिंह की जरीना बेगम और उसके बेटे मकसूद खान से बात कराई गई। जरीना ने गोपाल सिंह से कहा कि यदि वह जमीन खरीदना चाहते हैं तो अनुबंध के समय 50 लाख रुपये देने होंगे। उन्हें बताया गया कि इस जमीन को दिल्ली निवासी वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, फरीदाबाद निवासी नरेश कुमार, दिल्ली निवासी रंजीत सिंह और शशिकांत सिंह भी आपस में खरीदने की सोच रहे हैं। इस पर गोपाल सिंह ने सभी से मुलाकात कर जरीना बेगम को 29 नवंबर 2021 को 50 लाख रुपये दे दिए गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए तीन महीने बाद की तिथि तय हुई। लेकिन, तय तिथि पर जरीना बेगम देहरादून नहीं आईं। बार-बार उनसे संपर्क किया गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने सुखा सिंह और रंजीत सिंह रौतेला से अपने पैसे वापस दिलाने को कहा। इन दोनों ने भी पैसे वापस दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन रकम नहीं दिला पाए। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि इस मामले में सुखा सिंह, रंजीत सिंह रौतेला, जरीना बेगम, उसका बेटा मकसूद खाना, वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, रंजीत सिंह और शशिकांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *