जमीन बेचने के नाम पर अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर जमीन मालिक संभल निवासी महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने तो पीड़ित को रकम वापस दिलाने का झांसा देकर भी 70 हजार रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार धारकी तुनी, अल्मोड़ा निवासी गोपाल सिंह हुए हैं। उनकी नवंबर 2021 में मुलाकात भौना बहेड़ी के रहने वाले सुखा सिंह और दिल्ली के द्वारिका निवासी रंजीत सिंह रौतेला से हुई थी। इन दोनों ने गोपाल सिंह को डालनवाला में 12 बीघा जमीन दिखाई। उन्हें बताया गया कि इस जमीन की मालिक संभल के मोहल्ला अमान खेल सरायतरीन की रहने वाली जरीना बेगम हैं। वह इसे बेचना चाहती हैं। इस पर गोपाल सिंह की जरीना बेगम और उसके बेटे मकसूद खान से बात कराई गई। जरीना ने गोपाल सिंह से कहा कि यदि वह जमीन खरीदना चाहते हैं तो अनुबंध के समय 50 लाख रुपये देने होंगे। उन्हें बताया गया कि इस जमीन को दिल्ली निवासी वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, फरीदाबाद निवासी नरेश कुमार, दिल्ली निवासी रंजीत सिंह और शशिकांत सिंह भी आपस में खरीदने की सोच रहे हैं। इस पर गोपाल सिंह ने सभी से मुलाकात कर जरीना बेगम को 29 नवंबर 2021 को 50 लाख रुपये दे दिए गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए तीन महीने बाद की तिथि तय हुई। लेकिन, तय तिथि पर जरीना बेगम देहरादून नहीं आईं। बार-बार उनसे संपर्क किया गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने सुखा सिंह और रंजीत सिंह रौतेला से अपने पैसे वापस दिलाने को कहा। इन दोनों ने भी पैसे वापस दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन रकम नहीं दिला पाए। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि इस मामले में सुखा सिंह, रंजीत सिंह रौतेला, जरीना बेगम, उसका बेटा मकसूद खाना, वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, रंजीत सिंह और शशिकांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Related Posts
गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर से उठने वाली गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
नगर निगम के गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर और इससे उठती दुर्गंध से परेशान लोग मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के पास पहुंच गए। लोगों ने उन्हें इस समस्या के जल्द समाधान की मांग वाला ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को निवर्तमान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय में […]
आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। rudrani nath mahraj
अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी […]
विकासनगर में 16 करोड़ की योजना से सिंचित होगी 380 हेक्टेयर कृषि भूमि
भविष्य में विकासनगर विकासखंड के कंडी क्षेत्र के गांवों में सिंचाई की समस्या नहीं रहेगी। इन गांवों के लिए तैयार की जा रही लिफ्टिंग सिंचाई योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एक माह में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे करीब 380 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। वर्तमान में खेती बारिश […]