अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। योजनाओं का साथ न मिलने से जलापूर्ति ठप है, इससे 18 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। जल संस्थान ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप से 50 हजार लीटर पानी बांटा। पेयजल योजनाएं सूखने से लोधिया, धूरा तोक, तोली, तल्ला रौतेला, धौलादेवी, नैनकुरोली, शीतलाखेत, नगरखान, भेटुली, कालीमठ आदि इलाकों में जलापूर्ति ठप रही। नल सूखे रहे और लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी। जल संस्थान के जेई विरेंद्र मेहता ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए संस्थान गंभीर है।
Related Posts
भवाली-अल्मोड़ा एनएच में आवाजाही प्रभावित होने से पर्यटक परेशान
अल्मोड़ा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते रात 8 से सुबह 6 बजे तक सड़क दो घंटा खुलने और दो घंटा बंद होने से अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को दिक्कतें हो रही हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात बंद है। इधर, नगर की माल रोड में शहीद […]
आवास विकास का नलकूप खराब, 250 परिवार परेशान
हल्द्वानी। जल संस्थान के नलकूपों के खराब होने का सिलसिला जारी है। रविवार को आवास विकास क्षेत्र में जल संस्थान का नलकूप फुंकने से 250 परिवारों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ा। सिंचाई विभाग के बसंतपुर और जयपुर पाडली के नलकूपों की मरम्मत का कार्य रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान विभाग की […]
बजट के अभाव में लटकी 1.34 लाख लोगों की पेंशन
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से समाज कल्याण विभाग को पेंशनरों का बजट ही नहीं मिल सका है। इससे हर महीने जिले के 1.34 लाख से अधिक पेंशन धारकों को एक महीने की पेंशन नहीं मिली है। इससे पेंशनर्स परेशान हैं। विभाग के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में कुल 1,34,613 […]