रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से बड़ी संख्या में तस्करों ने शीशम, खैर और सागौन के पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए। मामला उजागर होने से वनकर्मियों में खलबली मची हुई है। मामले को दबाने की भरसक कोशिश की जा रही है। वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त के निर्देश पर एसडीओ अवैध लकड़ी कटान की जांच कर रहे हैं। अवैध कटान के मामले में वनकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। टांडा रेंज के जंगल में स्थित बेशकीमती पेड़ों पर तस्करों की नजरें टिकी रहती हैं। वे मौका पाकर पेड़ों पर आरी चला देते है। करीब एक हफ्ते पहले तस्करों ने रेंज की भटभोज बीट से कई पेड़ काट दिए और गिल्टे बनाकर जंगल से ले गए। यह पूरा मामला दबा रहा लेकिन किसी ने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त से शिकायत कर दी। इसके बाद से रेंजकर्मियों में अफरातफरी मची हुई है। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने 13 से अधिक पेड़ काटे हैं और इनमें कई के ठूंठ भी वनकर्मियों को मिल चुके हैं।
Related Posts
डंपिंग जोन हटाने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 54 में आबादी वाले क्षेत्र के बीच डंपिंग जोन बनाए जाने से लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए 15 दिन में डंपिंग जोन हटाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए लोगों ने इस संबंध में […]
मुद्रा लोन के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सरगना दबोचा
देहरादून। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का सरगना एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो साल पहले भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था। जमानत पर बाहर आकर उसने फिर से कॉल सेंटर खोला और ठगी शुरू […]
फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति बेचकर दो करोड़ हड़पे
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर शत्रु संपत्ति बेचने के नाम पर दो करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र, कूटरचित सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर […]