रुद्रपुर। किच्छा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड में स्थित कूड़े का पहाड़ को हटाकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने की कवायद लंबे समय से की जा रही है। इसको लेकर नगर निगम ने प्रस्ताव बनाकर डीएम के समक्ष रखा है। ट्रंचिंग ग्राउंड से पूरा कूड़ा हटाने के लिए 15 जून तक की मोहलत मांगी गई है। नगर निगम की ओर से एक सितंबर को कराए गए सर्वे में ट्रंचिंग ग्राउंड में 53 हजार टन कूड़ा था। कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निगम की ओर से भारत सरकार के उपक्रम रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन स्टडीज के विशेषज्ञों की मदद लेने के साथ ही दिल्ली की एक कंपनी को कूड़ा हटाने का जिम्मा सौंपा गया। 53 हजार टन के अलावा ट्रचिंग ग्राउंड में रोजाना शहर से एकत्र होने वाले 120 टन कूड़ा भी डाला जा रहा था। दिल्ली की कंपनी ने दिसंबर से कूड़ा हटाने का कार्य शुरू किया था और तीन महीने में कूड़े का पहाड़ खत्म करने की बात की थी। इधर कंपनी की ओर से लगातार समय मांगा गया। अब कंपनी को पूरा कूड़ा हटाने के लिए 15 जून तक का समय दिया गया है। इधर कूड़े का पहाड़ लगातार घटने के बाद अब निगम खाली जमीन होने पर इस्तेमाल की कवायद में जुटा है। निगम ने जमीन से कूड़ा हटने के बाद चारों ओर बांस का प्लांटेशन कराने के साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स की योजना बनाकर निगम के प्रशासक के समक्ष रखी है।
Related Posts
मसूरी के 160 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस
ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश का पालन नहीं करने पर जल संस्थान ने मसूरी क्षेत्र के 160 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया है। ये होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक अपने किचन का अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डाल रहे थे। शहर में कई होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से किचन […]
मालिकाना हक की 1200 पत्रावलियों को रोका
रुद्रपुर। सिंचाई विभाग की जमीन या फिर मास्टर प्लान में आवासीय के अलावा अन्य प्रयोग में दर्ज जमीन पर काबिज लोगों के मालिकाना हक के अरमानों को झटका लग सकता है। नगर निगम ने ऐसे मामलों की 1200 पत्रावलियों को रोक दिया है। निगम टाउन प्लानिंग, राजस्व व सिंचाई विभाग की टीम के साथ मिलकर […]
मसूरी में दो करोड़ 66 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहर की विभिन्न विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि धामी सरकार जिन कार्यों को स्वीकृत करती है उनको पूरा भी करती है। मसूरी के सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कर लोकार्पण किया जाएगा। गांधी चौक पर आयोजित […]