बड़कोट। यमुनोत्री धाम से लगे पिंडकी मदेश निषणी मोटर मार्ग पर हुआ डामरीकरण कार्य महीनेभर भी नहीं टिक पाया है। स्थिति यह है कि मार्ग के स्कपर में छेद हो गया है। वहीं, कई जगह डामर उखड़ने लगा है। इससे ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर सरकारी बजट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। दरअसल, यमुनोत्री हाईवे से रानाचट्टी से पिंडकी मदेश निषणी मोटर मार्ग पर जब डामरीकरण शुरू हुआ था, तो शुरू से ही मानकों के विपरीत कार्य की शिकायतें सामने आने लगी थी। हाल में हुए डामरीकरण व सड़क निर्माण की गुणवत्ता का आलम यह है कि कई जगहों पर डामर उखड़ने के साथ ही कई जगहों पर सड़क, स्कपर में छेद होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।