डामर उखड़ा तो तालाब बन गई खांकर सड़क

अल्मोड़ा। खांकर मोटर मार्ग की बदहाली यात्रियों पर भारी पड़ रही है। डामर उखड़ने से बने गड्ढों में पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। 2500 से अधिक आबादी वाले खांकर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बनी सड़क पर खतरे के बीच सफर हो रहा है। इस मार्ग पर बीते दो दिनों में आठ से अधिक दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर चालक चोटिल हो चुके हैं। लंबे समय से मांग के बाद सड़क सुधारीकरण न होने से क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है। इधर, पीएमजीएसवाई के जेई गौरव बिष्ट ने कहा कि बारिश के चलते अभी काम करना संभव नहीं है। मौसम अनुकूल होने पर सड़क सुधारीकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *