जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की ओर से दूरस्थ गांव टांटवाला में जनता दरबार लगाया गया तो ग्रामीणों ने समस्याओं की बौछार कर दी। डीएम ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने कैंप लगाकर पेंशन फाॅर्म भरवाने और पांच गांवों में बाढ़ की समस्या का समाधान करने के लिए वन और सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिए।
शुक्रवार को लगाए गए जनता दरबार में जमीन कब्जा मुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने, सड़क मरम्मत एवं पेंशन आदि से संबंधित कुल 32 समस्याएं सामने आईं। ग्राम प्रधान यशपाल सिंह ने डीएम को बताया कि पांच गांवों में बरसाती पानी जमा होने से बाढ़ आ जाती है, बाढ़ रोकने के लिए तटबंध बनाया जाए। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी और सिंचाई विभाग को निरीक्षण कर तटबंध बनाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। वन्यजीवों से गांव की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिए जाने वाले पेंशन के फाॅर्म भरवाने और दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया। सुरेश और राजेश की ओर से समूह के रोटर वेटर व्यक्तिगत रूप से उपयोग में लाए जाने की शिकायत पर डीएम ने उसे सार्वजनिक स्थान पर रखने के निर्देश दिए। कृषि अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट भी तलब की।