काशीपुर। जिला विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय में अवैध प्लॉटिंग संबंधित 12 मामलों की डीडीए उपाध्यक्ष ने सुनवाई की। भुल्लनशाह मजार परिसर में हो रहे निर्माण से संबंधित स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा पाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है।
क्षेत्रीय कार्यालय जिला विकास प्राधिकरण में बृहस्पतिवार को डीडीए उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध प्लॉटिंग संबंधी मामलों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 12 मामलों की सुनवाई कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश जारी किए। मोहल्ला कटोराताल स्थित भुल्लनशाह मजार परिसर में हो रहे निर्माण को लेकर बीती सात जनवरी को जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि प्राधिकारी की अनुज्ञा प्राप्त किए बिना उक्त स्थल पर लगभग 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में भूतल और प्रथम तल पर व्यवसायिक हॉल, कमरों का निर्माण किया जा रहा है। जांच के दौरान स्थल पर निर्माण कार्य का स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया है। इस मामले की आज सुनवाई की गई। इस दौरान भुल्लनशाह मजार पर हो रहे निर्माण से संबंधित दो लोग पहुंचे। डीडीए उपाध्यक्ष ने जब निर्माण संबंधित स्वीकृत नक्शा मांगा तो वह दिखा नहीं सके। इसके बाद उन्होंने चालान की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया।