जिले के किसान अब फसलों पर ड्रोन के जरिये नैनो उर्वरक और दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। इससे उनकी मेहनत, पानी और समय की बचत होने के साथ ही फसलों का उत्पादन बढ़ने से आय में वृद्धि होगी। इफको की ओर से जिले के तीन लोगों को ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। केंद्र सरकार कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू करने का एलान किया था। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिले से एक महिला और दो पुरुषों का चयन किया गया था। किसान ड्रोन के माध्यम से अपने खेतों में कीटनाशक, नैनो यूरिया और डीएपी आदि का छिड़काव करा सकते हैं। इसके लिए किसान को आसान दर पर किराया देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन एक बार में 10 लीटर पानी के माध्यम से एक एकड़ में दवाओं का छिड़काव कर सकता है। एक एकड़ में मात्र सात मिनट में छिड़काव हो सकेगा। एक समान फसलों पर छिड़काव होने से फसलों पर कृषि रसायनों का दुष्प्रभाव कम होगा और फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।
Related Posts
देहरादून में 30 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
एमडीडीए ने पांच जगहों पर अनाधिकृत रूप से की गई प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 30 बीघा से अधिक भूमि में हुई प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। मौके पर अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा। एमडीडीए के अनुसार कोल्हूपानी रोड पर कोटरा संतूर के पास करीब आठ बीघा भूमि […]
फर्जी दस्तावेज पर प्लॉट बेचने के आरोप में तीन पर मुकदमा
प्रॉपर्टी डीलरों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो प्लॉट बेच दिए। इसके बाद प्लॉट पर जबरन कब्जा भी दिला दिया। प्लॉट महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर थाना पुलिस को नेहा रुहेला निवासी गुजरोवाली रायपुर व […]
सर्किट हाउस को मिली मंजूरी, 36 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला भवन
रुद्रपुर। आचार संहिता के पूर्व रुद्रपुर में सर्किट हाउस की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से निर्माण इकाई पेयजल निर्माण निगम ने 15 मार्च को मंडी भवन के पीछे प्रस्तावित भूमि पर कार्य भी शुरू कर दिए। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शूइट, वीआईपी शूइट और […]