एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उत्तराखंड मुक्त विवि क्षेत्र में पहला परिसर बनाने जा रहा है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला में 22 बीघा भूमि चिह्नित है। बीते वर्ष जुलाई में तहसील प्रशासन और विवि प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण की प्रकिया भी पूरी कर ली है। भूमि पर विवि प्रशासन की ओर से तारबाड़ की गई है। यहां परिसर निर्माण के लिए विवि प्रशासन ने 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान को भेजा है। विवि की योजना के तहत यहां आदर्श अध्ययन केंद्र, प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना है। परिसर बनने से गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा और हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। चयनित भूमि पर तारबाड़ की गई है। जल्द भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Related Posts
दो माह में ही उखड़ने लगा 2.40 करोड़ का डामरीकरण
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में बड़ेथी-मनेरा बाईपास रोड पर सालों बाद करीब 2.40 करोड़ की लागत से डामरीकरण हुआ, लेकिन यह दूसरे महीने में ही उखड़ने लगा है। इससे करोड़ों की लागत से हुए डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, विभागीय अधिकारियों ने इसे दिखवाने की बात कही है। बीते मार्च-अप्रैल […]
शुक्रवार दोपहर अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलियां सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल के लिए रवाना हुए
मां अन्नपूर्णा की साधना करने से धन संपत्ति, संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। डोडीताल को गणेश जन्मभूमि भी कहा जाता है, इसलिए मां अन्नपूर्णा के साथ यहां पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी छह माह तक होती है। अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलियां सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल […]
13 स्टेशन, 16 सुरंगें…750 करोड़ से बिछेगा ट्रैक, जल्द शुरू होगा काम
125 किमी दूरी वाली इस रेलवे लाइन का 105 मीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा। शेष 20 किमी में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर 750 करोड़ की लागत से ट्रैक बिछाया जाएगा। बृहस्पतिवार 4 जुलाई को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल जल्द […]