तारबाड़ से आगे नहीं बढ़ा यूओयू परिसर निर्माण

एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उत्तराखंड मुक्त विवि क्षेत्र में पहला परिसर बनाने जा रहा है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला में 22 बीघा भूमि चिह्नित है। बीते वर्ष जुलाई में तहसील प्रशासन और विवि प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण की प्रकिया भी पूरी कर ली है। भूमि पर विवि प्रशासन की ओर से तारबाड़ की गई है। यहां परिसर निर्माण के लिए विवि प्रशासन ने 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान को भेजा है। विवि की योजना के तहत यहां आदर्श अध्ययन केंद्र, प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना है। परिसर बनने से गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा और हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। चयनित भूमि पर तारबाड़ की गई है। जल्द भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *