उत्तरकाशी। तिलोथ पुल पर निर्माण कार्य के लिए फिर आवाजाही बंद हो सकती है। कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड ने पुराने पुल को करीब 60 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिया है, जिससे पुराना व नया पुल एक लेबल पर आ गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी पुल पर पेडस्टल कास्ट और बेयरिंग फिक्स करने का काम किया जाना बाकी है। 2012 में भागीरथी नदी में आई बाढ़ के कारण तिलोथ पुल को जोड़ने वाली सड़क बह गई थी, जिसके स्थान पर 42 मीटर स्पान का नया पुल बनाने में कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड को नौ साल से ज्यादा का समय लग गया। अब पुराने को नए पुल के बराबर ऊपर उठा दिया गया है। बावजूद इसके पुल पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है, जिससे तिलोथ, मांडो, जसपुर, सिलयाण गांव के लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण की धीमी गति पर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यदायी संस्था को पुल निर्माण कार्य हर हाल में इस माह 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इधर, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत का कहना है कि पुल पर अभी आरसीसी के पेडस्टल कास्ट होंगे। पेडस्टल कास्ट होने के बाद उसके ऊपर बेयरिंग रखी जाएगी। जब बेयरिंग फिक्स हो जाएगी, तब ही पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा। इस काम में 15 से 20 दिन का समय और लगेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्य के लिए जरूरत पड़ने पर पुल पर आवागमन बंद किया जाएगा। पिछले साल सितंबर में भी कार्यदायी संस्था ने पुल पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के आवाजाही बंद कर दी थी
Related Posts
सल्ट-मरचूला एसएच पर 3.35 करोड़ से होगा हॉटमिक्स, गड्ढों से मिलेगी मुक्ति
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द हॉटमिक्स होगा और यात्रियों, पर्यटकों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। लोनिवि को इसके लिए 3.35 करोड़ की मंजूरी मिल गई है। विभाग का दावा है कि जल्द यात्रियों को बदहाल सड़क से मुक्ति दिलाकर उनकी आवाजाही सुगम बनाई जाएगी। सल्ट-मरचूला सड़क कुमाऊं […]
मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली […]
सरकारी भूमि पर खनन करने का आरोप, पूर्व प्रधान सहित कई पर मुकदमा
कुछ लोगों ने बाणगंगा नदी के निकट स्थित खनन किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए हलका लेखपाल अंजू को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई गई थी। सरकारी भूमि पर अवैध खनन करने के मामले में पूर्व प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हलका लेखपाल […]