दस साल का असमंजस हुआ खत्म, 14 करोड़ से बनेगी डकोता-मोथरोवाला रिंग रोड

रिंग रोड का निर्माण करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। डकोता से मोथरोवाला और वहां से चानचक तक मार्ग की बनाने की मांग वहां के लोग करीब 13 साल से कर कर रहे थे। जनता की नब्ज को भांपते हुए बाद में मुख्यमंत्री ने भी इस मार्ग के निर्माण की घोषणा कर दी थी।
Dehradun Dakota-Mothrowala Ring Road will be built with Rs 14 crores 10 years of confusion ends

दस साल बाद बिंदाल नदी किनारे डकोता से मोथरोवाला रिंग रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है। 350 मीटर की यह रोड 3.5 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। फिलहाल, आबादी के पास चिह्नीकरण करते हुए इसका संचालन शुरू कर दिया है। शासन से धनराशि स्वीकृत होने के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *