रिंग रोड का निर्माण करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। डकोता से मोथरोवाला और वहां से चानचक तक मार्ग की बनाने की मांग वहां के लोग करीब 13 साल से कर कर रहे थे। जनता की नब्ज को भांपते हुए बाद में मुख्यमंत्री ने भी इस मार्ग के निर्माण की घोषणा कर दी थी।
दस साल बाद बिंदाल नदी किनारे डकोता से मोथरोवाला रिंग रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है। 350 मीटर की यह रोड 3.5 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। फिलहाल, आबादी के पास चिह्नीकरण करते हुए इसका संचालन शुरू कर दिया है। शासन से धनराशि स्वीकृत होने के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।