कनखल थाना क्षेत्र में दुकान बेचने के नाम पर लाखों रुपये की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विजय कुमार गर्ग निवासी 6-A केशव कुंज पुरम निकट हरी गिरी आश्रम दक्ष रोड कनखल ने शिकायत दी। बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि एक दुकान प्रवीण मित्तल निवासी बिच्छू वाली हवेली पहाड़ी बाजार कनखल बेचना चाहते हैं। इसके बाद प्रवीण मित्तल और उसके भाई आशुतोष मित्तल ने उससे मुलाकात की। प्रवीण मित्तल ने बताया, दुकान अखाड़े की पगड़ी की है, इसलिए पगड़ी की रकम उसे देनी है। अखाड़े से ट्रांसफर का खर्च वहीं देना होगा। हर महीने एक हजार प्रतिमाह किराया देना होगा। 31 अगस्त 2022 को 15.50 लाख में सौदा हो गया। करीब ढाई लाख देकर तहसील में एक एग्रीमेंट कराया। इसके बाद छह जून तक अलग-अलग किश्तों में बैंक खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपये ट्रांसफर किए। दुकान अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए कहा तो अखाड़े के महंत के बाहर होने की बात कही। इसके बाद फिर लगातार टाल-मटोल करते रहे। आरोप है कि उसे बाद में मालूम हुआ कि प्रवीण मित्तल और आशुतोष मित्तल ने दुकान का एग्रीमेंट किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर दिया है। बीती तीन अप्रैल को दोनों से मिलने गया और पैसे वापस मांगे। तब दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 18 करोड़ में संवरेगा, सुरक्षा के होंगे इंतजाम
22 किमी पैदल मार्ग पर 28 जगहों पर वॉशआउट हो गया था। साथ ही जंगलचट्टी, भीमबली और रामबाड़ा में पुलियाएं भी तबाह हो गईं थी। इन स्थानों पर अभी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत आवाजाही की जा रही है। अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को संवारने के लिए शासन से अलग-अलग मद में 18 करोड़ […]
उत्तरकाशी में एक से सात जून तक मनाया जाएगा जल उत्सव
उत्तरकाशी। जनपद के सभी विकासखंडों में एक से सात जून तक जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे लेकर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने कहा कि पर्यटन और मत्स्य जैसे व्यवसाय जल से जुड़े हैं। इसलिए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए वृहत स्तर पर जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। मुख्य विकास […]
हरिद्वार में एक हजार करोड़ के निवेश से बनेंगे निजी औद्योगिक क्षेत्र, कई बिल्डर आए आगे
नीति लागू होने के बाद कई बिल्डर निवेश के लिए आगे आए। निवेशकों को नये उद्योग लगाने के लिए जमीन मिल सकेगी। प्रदेश में नये निवेश के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए कई बिल्डर और कंपनियों निजी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए आगे आए हैं। हरिद्वार जिले में छह कंपनियों ने एक हजार […]