सिडकुल थाना क्षेत्र में नाले का निर्माण कर रही संस्था की लापरवाही के चलते सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया। ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसे नोटिस जारी किया है। साथ ही सड़क किनारे से मिट्टी हटवाई गई। वहीं भाजपाइयों ने भी नाला निर्माण को लेकर बीते हफ्ते हंगामा कर अधिकारियों से शिकायत की थी। सिडकुल में राजा बिस्कुट फैक्टरी से होकर बहादराबाद को जोड़ने वाली सड़क के दोनों तरफ सिंचाई विभाग की ओर से करोड़ों की लगात से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नाले के निर्माण के लिए खोदाई कर मिट्टी किनारे पर डाली गई थी। साथ ही निकासी न होने से नाले का पानी भी सड़क पर भर रहा था। जिससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिनसे दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई दुपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। मिट्टी के कारण उड़ रही धूल से भी दिक्कतें हो रही हैं।बड़ी दुर्घटना न हो जाए, इसको देखते हुए पुलिस ने निर्माण करा रहे ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। पुलिस के नोटिस मिलते ही मिट्टी हटा दी गई। साथ ही गड्ढों की मरम्मत भी कराने की तैयारी है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि लापरवाही को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। जिससे कोई अनहोनी न हो।
Related Posts
2026 में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक दौड़ेगी ट्रेन, खोदाई का 70 फीसदी काम पूरा
मुख्य व सहायक सुरंगों की कुल 213 किमी में से 153 किमी खोदाई हो चुकी है। मुख्य सुरंगों की कुल लंबाई 104 किमी है। जिसमें से 75 किमी की खोदाई हो चुकी है। राष्ट्रीय व सामरिक महत्व की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में सुरंगों की खोदाई का कार्य करीब 70 फीसदी पूर्ण हो गया है। […]
विकासनगर में सात करोड़ से सुधरेगी पीआरडी मोटरमार्ग की हालत
चकराता। पुरोड़ी-रावना-डामठा मोटरमार्ग की हालत जल्द सुधरेगी। शासन ने इसके लिए सात करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। निविदा की प्रक्रिया गतिमान है। करीब 65 किमी लंबी यह सड़क उत्तरकाशी और टिहरी जिले के साथ जौनसार बावर क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों को जोड़ती है। 25 सितंबर 2022 को क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के चलते […]
जल्द सौर ऊर्जा से रोशन होंगे जिले के सरकारी संस्थान
अल्मोड़ा। जिले के सरकारी भवनों में सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली बचाने की कवायद शुरू हो गई है। उरेडा ने पांच सरकारी भवनों की छत पर सोलर प्लांट स्थापित कर इसकी पहल की है। विभाग को सरकारी कार्यालयों और स्कूलों से 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अल्मोड़ा में सभी सरकारी भवनों में सोलर प्लांट स्थापित […]