उत्तराखंड के कर्मचारियों को धामी सरकार ने दीवाली का तोहफा दे दिया है। महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ ही अब यह 53 प्रतिशत हो गया है।
धामी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली की सौगात दी है। 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को 53% कर दिया गया है। इसके साथ ही दीवाली बोनस का आदेश भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य के तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का तोहफा मिला। धामी सरकार की इस घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं।