ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल पर एक बाइक का चालान करने का मामले में सोशल मीडिया पर युवक ने पोस्ट डालकर चालान पर सवाल खड़े किए हैं। युवक का आरोप है कि हेलमेट, कागज, नंबर प्लेट सबकुछ था। फिर भी दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान काट दिया गया। ये मामला चर्चा का विषय बन गया है। एक युवक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि वह अपने दोस्त की बाइल लेकर जटवाड़ा पुल के पास सामान लेने गया। गाड़ी के पूरे पेपर थे। उसने हेलमेट लगाया था। सभी नियमों का पालन किया। पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व अन्य तीन सिपाहियों ने उसे रोक लिया। नाम पूछकर जबरदस्ती बिना वजह चालान काट दिया। आरोप है कि चालान के पैसे न देने पर गाड़ी सीज करने के लिए कहा। युवक का आरोप है कि दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान काटा गया है। उसने बाइक की फोटो के साथ पोस्ट अपलोड कियाए जिसमें नंबर प्लेट ठीक है और बिजनौर का नंबर है।
Related Posts
हाईवे पर बंद ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद, हादसे का खतरा
हाईवे पर दिन-रात छोटे और बड़े हजारों वाहन चल रहे हैं। ऐसे में बहादराबाद बाइपास तिराहे की ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद होने से हादसे का खतरा बना रहता है। लाइट बंद होने से पुलिस को ट्रैफिक का संचालन करना पड़ता है। बहादराबाद बाईपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट काफी समय से बंद पड़ी है। इस […]
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जसपुर टेक्सटाइल पार्क, निवेशक परेशान; लोगों को हो रही परेशानी
जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से निवेशक परेशान हैं। करीब तीन साल से सिडकुल की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। दरअसल, यहां अभी तक पक्की है, सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, बिजली और स्ट्रीट लाइट तक नहीं हैं। जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने […]
नारसन में गंग नहर की पटरी पर मिला अधजला शव, अधिकारी मौके पर पहुंचे, नहीं हुई शिनाख्त
अधजला शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नारसन में गंग नहर की पटरी पर अधजला शव मिला है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई […]