अब नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में रात्रि में भी सफाई की जाएगी। साथ ही कूड़ा वाहन भी बाजार क्षेत्रों में घूमेगा। नगर निगम प्रशासन ने व्यवसायियों से भी अपील की है कि वह शाम को दुकान की सफाई का कूड़ा सड़क पर न बिखेंरे। नगर निगम प्रशासन स्वच्छता को लेकर नई शुरुआत करने जा रही है। अब नगर निगम रात को भी बाजारों की सफाई करेगा। अधिकारियों का कहना है कि सुबह लोगों को टहलते समय बाजारों में गंदगी बिखरी मिलती है। अब तड़के बाजार आने पर लोगों को यह गंदगी नहीं दिखेगी। इसके लिए सफाई की एक शिफ्ट रात को भी शुरू कर दी गई है। सफाई कर्मी रात को बाजार बंद होने के बाद सफाई करेंगे। निगम प्रशासन ने व्यवसायियों से भी सहयोग की अपील की है कि वह शाम को अपने सफाई का कूड़ा सड़क पर बिखेरे नहीं बल्कि एक बैग में भर कर प्रतिष्ठान के बाहर रख दें ताकि कूड़ा वाहनकर्मी इस बैग को उठा कर ले जा सकें। निगम प्रशासन का कहना है कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी के सहयोग व प्रयास से ही शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है। मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए रात को भी बाजारों की सफाई व्यवस्था शुरू की गई है। व्यवसायियों से भी सहयोग की अपील की गई है।
Related Posts
पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी पुलिस की कमान, जिले की पहली महिला एसपी बनीं
उत्तरकाशी जनपद को नई एसपी मिल गई है। सरिता डोभाल ने आज शनिवार को जिले की कमान संभाल ली है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने उत्तरकाशी पुलिस की कमान संभाली। वह जिले की पहली महिला एसपी बनीं हैं। राज्य गठन के बाद जनपद उत्तरकाशी की 19वीं तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रुप में उन्होंने […]
दस वर्षों से अधर में लटका संस्कृति विभाग का संग्रहालय
आईएसबीटी परिसर के समीप संस्कृति विभाग का निर्माणाधीन संग्रहालय बजट के अभाव में बीते दस वर्षों से अधूरा है। संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह आसामाजिक तत्वों का रेन बसेरा बना हुआ है। संस्कृति विभाग अधूरा कार्य को पूरा करने के बजाय बजट का रोना रो रहा है। पर्यटक और धार्मिक स्थल […]
राजाजी की चीला रेंज में मनाया गया हाथी दिवस
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में शुक्रवार को हाथी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन चौकी का उद्घाटन किया। इसके बाद चीला हादसे में दिवंगत वनकर्मियों की स्मृति में वन मोटरमार्गों के शिलापट का अनावरण किया। दिवंगत वनकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। वन […]