उत्तरकाशी। नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) की ज्ञानसू में निर्मित 20 से अधिक दुकानें दो साल से बेकार पड़ी है। पालिका ने इन दुकानों में हाईवे पर मोटर मैकेनिक, वेल्डिंग और कबाड़ की दुकानें संचालित करने वालों को शिफ्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन पालिका और जल विद्युत निगम के बीच विवाद के चलते पालिका की यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। वर्ष 2021 में नगर पालिका ने सिंचाई खंड कार्यालय ज्ञानसू के निकट जल विद्युत निगम की जमीन पर करीब 20 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया। पालिका की जमीन पर पक्की नींव के साथ निर्माण के चलते पालिका और जल विद्युत निगम के बीच विवाद हुआ। हालांकि बाद में पालिका ने टिनशेड बनाए, लेकिन बाद में निगम ने वहां ज्ञानसू झील किनारे हुए सुरक्षात्मक कार्य का मलबा डंप कर दिया। यह मलबा अब तक भी पूरी तरह से नहीं उठ पाया है। इससे पिछले दो सालों से पालिका की दुकानें बेकार पड़ी हुई हैं। हालांकि पालिका प्रशासन का दावा है कि उन्हें यहां अस्थायी रूप से दुकानों के संचालन की स्वीकृति मिली हुई है, लेकिन विवाद के बाद से यहां दुकानों का संचालन नहीं हो पाया है। इससे पालिका की योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। वहीं वर्तमान में पालिका प्रशासक भी इसे लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाए हैं। इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान का कहना है कि दुकानों का आवंटन कर दिया गया है।
Related Posts
जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ की हेलिकॉप्टर यात्रा पर ब्रेक
बरसात सीजन को देखते हुए जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ की हेलिकॉप्टर यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यह सेवा आगामी 15 सितंबर तक बंद रहेगी। इस सीजन अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु बदरी-केदार की यात्रा हेलीकॉप्टर से कर चुके हैं। कपाट खुलने के बाद 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन के डबल […]
सोलर प्लांट के लिए बगैर अनुमति के काट दिए 25 से अधिक हरे पेड़, निजी भूमि पर भी कब्जा करने का लगा आरोप
अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड में निवेश के नाम पर लगने वाले सोलर प्लांट के लिए बगैर अनुमति के हरे पेड़ों को काटने और निजी भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए 25 से अधिक हरे पेड़ों को बगैर अनुमति के काट दिया। सल्ट विकासखंड में निवेश के […]
अगले साल 31 मार्च तक 1,872 को मिलेगी अपने घर की सौगात, शहरी विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक
शहरी विकास मंत्री ने ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की बैठक की। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च 1,875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला विकास […]