रानीखेत (अल्मोड़ा) नगर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऊर्जा निगम और अडानी ग्रुप की संयुक्त टीम ने पहला स्मार्ट मीटर कनिष्ठ अभियंता महिपाल सिंह के घर में लगाया। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि जल्द ही सभी उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदले जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में करीब सात हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं को यह नई सुविधा दी जाएगीं। प्रीपेड स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को अपने बिजली के उपयोग पर नियंत्रण और खर्च की बेहतर समझ मिलेगी। इस परियोजना को लागू करने के लिए पिछले एक माह से एक निजी कंपनी सर्वे कार्य रह रही थी। नगर में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह कदम बिजली उपयोग में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए काम करेगा। शहरी क्षेत्र में करीब सात हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं जिसकी शुरुआत हो चुकी है। लोगों से अपील है कि वे विभाग को पूरा सहयोग दें ।
Related Posts
राजकीय उपकेंद्र नीलकंठ में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
नीलकंठ और आसपास के निवासियों को जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपकेंद्र नीलकंठ का जल्द ही उच्चीकरण होने जा रहा है। अब यहां उपकेंद्र की बजाय राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए बनेगा। पीएचसी बनने से स्थानीय लोगों के अलावा नीलकंठ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भी […]
एक करोड़ से होगा खटीमा के वनखंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को परवान चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। इस कड़ी में खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध वनखंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण के लिए उत्तराखंड पेयजल निर्माण निर्माण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्ष 2021-22 में वनखंडी मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसको […]
जौलीग्रांट में इंटरनेशनल फ्लाइट उतारने की तैयारी
देहरादून एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट उतारने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। यदि सब ठीक रहा तो आगामी कुछ समय बाद जौलीग्रांट में छोटे विमानों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की कवायद करीब चार साल पहले शुरू की गई थी। 2024 में एयरपोर्ट प्रशासन […]