नदी में अतिक्रमण करने वाले 35 घरों पर लगा लाल निशान, नोटिस जारी

Red mark put on 35 houses encroaching into the river, notice issued
रुद्रपुर। बरसात में आफत का सबब बनने वाली बैगुल और कल्याणी नदी पर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश के बाद नगर निगम की टीम ने नदी पर बने 35 घरों को चिह्नित करते हुए लाल निशान लगा दिए हैं। अचानक हुई कार्यवाही से लोगों में खलबली मची है। मंगलवार को डीएम उदयराज सिंह ने अटरिया पुलिया से नदी का निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर बृहस्पतिवार को उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी की अगुवाई में टीम ने शिवनगर से किच्छा बाईपास तक कल्याणी और बैगुल नदी का बहाव अवरूद्ध कर रहे 35 निर्माण चिह्नित कर लाल निशान लगा दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। टीम ने किच्छा बाईपास पर बैगुल नदी की पोकलैंड मशीन से सफाई की और कई टन मलबा निकाला। नदी में अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी की जा रही है। अभी तक 35 जगह लाल निशान लगाते हुए एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है। अगर यह अपना अतिक्रमण स्वत: नहीं हटाते हैं तो निगम प्रशासन हटाएगा। अभी और अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्यवाही होगी। – शिप्रा जोशी, उप नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *