नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों भारी उछाल आ गया है। कई सब्जियां दोगुने दामों पर आ गई है। आमजन सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से परेशान है। बृहस्पतिवार से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही सब्जियां और फलों के दाम भी आसमान छूने लगे है। ऐसे में गृहिणियों का किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। टमाटर के दामों में रोजाना उछाल आ रहा है। त्योहारों से लेकर वैवाहिक सीजन भी प्रारंभ हो गया है। ऐसे में सब्जियां की मांग अधिक रहती है। बाजारों में दाम अधिक होने के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार में सस्ती सब्जियों को तलाशने पहुंच रहे है। डोईवाला में व्यापारी देहरादून और ज्वालापुर की मंडी से सब्जी और फलों को लाते है। गृहिणी ज्योति यादव, अनीता, रीना गुप्ता आदि ने बताया कि सब्जियों के दाम काफी बढ़ रहे है। जिससे रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। प्रतिदिन उपयोग में आने वाला टमाटर, प्याज, आलू के दाम लगातार बढ़ रहे है। वहीं, सब्जी विक्रेता रवि पांचाल ने बताया कि सब्जियाें के भाव मंडियों में ही तेज है। बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से फसल भी प्रभावित हुई है।
Related Posts
मनसा देवी-चंडी देवी आने की कर रहे हैं श्रद्धालु तैयारी, तो पढ़ लीजिए ये अपडेट, नहीं तो होंगे परेशान
मनसा देवी और चंडी देवी आने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोपवे सेवा को लेकर श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ सकता है। वार्षिक मेंटेनेंस के कारण मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे का संचालन क्रमवार एक पखवाड़े तक बंद रहेगा। रोपवे सेवा का संचालन कर रही कंपनी […]
उत्तराखंड में घाटों पर उमड़ी भीड़…व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की उपासना
सनातन धर्म के इस महापर्व में अस्त और उदय होते सूर्य की पूजा पूरे विधान से की जाती है। व्रतियों ने कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था और आज उगते सूरज की उपासना की। ‘उग हे सूरज देव, भइल भिनसरवा… अरघ के रे गेरवा, पूजन के रे बेरवा हो’… उत्तराखंड में छठ घाटों पर […]
जागेश्वर धाम में बनेगा कुमाऊं हाट
अल्मोड़ा। श्री जागेश्वर धाम में कुमाऊं हाट और दो नये अतिथि गृह बनाए जाएंगे। डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि इसका मकसद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराना और पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाना है। उन्होंने मातहतों के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य […]