नहर की पटरी पर ऊर्जा निगम बिना किसी एनओसी लगा रहा पोल, नोटिस की तैयारी

नहर पटरियों पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रही सिंचाई विभाग की टीम के निशाने पर भवन स्वामी ही नहीं अब सरकारी महकमे भी हैं। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मंजू डैनी ने जगजीतपुर रजवाहे से लेकर माइनर तक का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने ऊर्जा निगम की मनमानी पर भी रिपोर्ट तैयार की है। टीम का मानना है कि ऊर्जा निगम ने बिना विभाग की एनओसी के पोल लगा दिए हैं। अधिशासी अभियंता मंजू डैनी ने बताया कि नहर, गूल और रजवाहे के अलावा माइनर तक की वार्षिक बंदी के दौरान सफाई की जाती है। बीते दिनों वार्षिक बंदी के दौरान हुई परेशानी को आधार बनाते हुए उन्होंने अतिक्रमण को चिन्हित करने और इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन और जिला प्रशासन को भेजने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग का कहना है कि इस बार वार्षिक बंदी के दौरान कई ठेकेदारों की ओर से भी शिकायत की गई है। ऊर्जा निगम ने बिना सोचे समझे उन जगहों पर पोल, पिलर के साथ ट्रांसफार्मर रख दिए जहां से सफाई कार्य के लिए जेसीबी और अन्य संसाधन को पहुंचाया जाता है। वहीं, कई माइनर और रजवाहे के किनारे की पटरियों पर इस तरह अतिक्रमण किया गया है, जिससे मशीन लेकर जाना संभव ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *