नगर पालिका शिवालिक नगर की ओर से नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में पीठ बाजार का टेंडर करने के बावजूद भी निजी भूमि पर पीठ लगाने का मामला सामने आया है। पालिका प्रशासन ने सिडकुल पुलिस को ग्राम पंचायत आनेकी हेत्तमपुर निवासी निजी भूमि मालिक के खिलाफ अवैध वसूली करने पर नामजद शिकायत दी गई है। नगर पालिका शिवालिक नगर ने कुछ समय पूर्व नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में पीठ बाजार लगाने के लिए पांच लाख रुपये का साप्ताहिक टेंडर कर भूमि आवंटित की थी। जिस पर सप्ताह में दो बार पीठ बाजार लगनी प्रस्तावित थी। लेकिन नगर निगम की ओर आवंटित भूमि के स्थान पर पीठ बाजार समीप के ही निजी जमीन पर लग रही है। मामले की शिकायत भी स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
भू-कानून को लेकर ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली…सड़कों पर उतरे हजारों लोग
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से आज ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दाैरान सरकार से मूल निवास, भू-कानून की मांग की। साथ ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अपराध को दूर करने की भी मांग की। महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक […]
संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून के प्रोपर्टी डीलर की मौत
पौड़ी। राजस्व क्षेत्र सबदरखाल के धमुंड गांव में एक घर में देहरादून का एक प्रोपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। पौड़ी कोतवाली के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि सबदरखाल के धमुंड गांव के एक घर में व्यक्ति की […]
सवा करोड़ खर्च के बाद भी नहीं मिला पेयजल
सुभाष गढ़ में एक साल बाद भी पानी की ओवरहेड टैंक से का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। काफी दिनों से ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। अब गर्मी शुरू हो गई है और ज्यादा गर्मी होने पर ग्रामीणों के सामने पानी की समस्या […]