उत्तरकाशी। जनपद के राजकीय वृद्धाश्रम में अब जनपद के ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के निराश्रित और जरूरतमंद बुुजुर्गों को आश्रय मिलेगा। जनपद से निराश्रित व जरूरतमंद बुजुर्गों के कम आवेदन पर समाज कल्याण विभाग ने अन्य जनपदों के बुजुर्गों को भी यहां आश्रय देने का निर्णय लिया है। उत्तरकाशी के डुंडा सैणी में निर्मित राजकीय वृद्धाश्रम निर्माण की प्रक्रिया वर्ष 2021 में शिलान्यास के साथ शुरू हुई थी, जो कि गत वर्ष 2023 में एक करोड़ 65 लाख रुपये से बनकर तैयार हो गया है। यहां निराश्रित व जरूरतमंद बुजुर्गों के आवेदन नहीं आने के चलते इसका संचालन नहीं हो पाया। अब चार निराश्रित व जरूरतमंद बुजुर्गों ने वृद्धाश्रम में रहने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया हैं। हालांकि इनमें से विभाग ने उम्र सीमा के बंधन के चलते तीन आवेदन ही स्वीकार किए हैं, जिनके इसी माह प्रवेश होने की उम्मीद है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि वृद्धाश्रम में 24 बुजुर्ग रह सकते हैं। यहां आवेदन कम होने के चलते जिलाधिकारी के माध्यम से अन्य जनपदों से भी आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद देहरादून से एक जरूरतमंद बुजुर्ग ने उत्तरकाशी के वृद्धाश्रम में रहने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि इसी माह यहां निराश्रित व जरूरतमंद बुजुगों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर इसका संचालन शुरू हो जाएगा। बुजुर्गों की देखभाल के लिए स्टाफ की व्यवस्था की गई है।जो उनकी देखभाल के साथ उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखेंगे। बताया कि कोई भी बुजुर्ग जिसकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो और वह निराश्रित हो। इसके अलावा वह शपथ पत्र पर यह लिखकर दे कि परिवार उसका भरण पोषण नहीं कर रहा है तो उसे यहां जगह दी जाएगी।
Related Posts
13 स्टेशन, 16 सुरंगें…750 करोड़ से बिछेगा ट्रैक, जल्द शुरू होगा काम
125 किमी दूरी वाली इस रेलवे लाइन का 105 मीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा। शेष 20 किमी में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर 750 करोड़ की लागत से ट्रैक बिछाया जाएगा। बृहस्पतिवार 4 जुलाई को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल जल्द […]
7.10 करोड़ से होगा छात्रावास का निर्माण
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक रानीपोखरी में छात्रावास और चाहरदीवारी का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत छात्रावास और चाहरदीवारी आदि कार्य को किया जाएगा। जिसकी लागत 710.49 लाख रुपये है। यह निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य के होने से इस […]
कृषि क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश करेगा अडानी समूह, कृषि मंत्री ने की प्रतिनिधिमंडल से चर्चा
अडानी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर निवेश पर चर्चा की। अडानी समूह अनाज और फलों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाएगा। उत्तराखंड में अडानी समूह कृषि क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश करेगा। राज्य में उत्पादित मोटे अनाज और फलों के भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके […]