जिला पंचायत पौड़ी वर्षों से लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित गरुड़चट्टी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं से व्यवस्था शुल्क के नाम पर लाखों रुपये वसूल रही है। लेकिन धरातल पर व्यवस्थाएं बदहाल बनी हुई है। नीलकंठ मंदिर परिसर मार्ग पर बने शौचालय बदहाल है। पानी की व्यवस्था नहीं है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई शौचालयों में ताले लटके हुए हैं। नीलकंठ मार्ग पर सड़क किनारे बने टीन शेड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। नीलकंठ धाम में पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए जिला पंचायत पौड़ी गरुड़चट्टी में वर्ष 2016-17 से व्यवस्था शुल्क वसूल रही है। इससे पहले जिला पंचायत की ओर से यह शुल्क नीलकंठ मंदिर से मात्र दो किमी पहले जिला पंचायत पार्किंग के समीप वसूला जाता था। अधिक मुनाफा कमाने की फेर में जिला पंचायत ने अब यह शुल्क गरुड़चट्टी में वसूलना शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण विमल प्रसाद, राजेंद्र कुमार, अमर सिंह, संदीप ने बताया कि नीलकंठ मंदिर मार्ग पर शौचालय बदहाल बने हुए हैं। जिला पंचायत पौड़ी की ओर से बनाए गए शौचालयों का निर्माण अधूरे हैं। किसी पर ताले लटके हुए हैं तो किसी पर पानी का कनेक्शन ही नहीं है। यही नहीं नीलकंठ मार्ग पर सड़क किनारे टीन शेड से विश्राम स्थल तो बनाए हैं लेकिन ये भी बिना फर्श के आधा अधूरा छोड़ दिए गए हैं। जिससे पैदल यात्रियों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। टीन शेड के अंदर रखे बेंच गायब हैं। नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग पर लगी सोलर लाइटें भी गायब हो गई हैं। व्यवस्था के नाम पर जिला पंचायत ने अब तक लाखों रुपये वसूल लिए हैं, लेकिन पर्यटकों और यात्रियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
Related Posts
भवाली-अल्मोड़ा एनएच में आवाजाही प्रभावित होने से पर्यटक परेशान
अल्मोड़ा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते रात 8 से सुबह 6 बजे तक सड़क दो घंटा खुलने और दो घंटा बंद होने से अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को दिक्कतें हो रही हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात बंद है। इधर, नगर की माल रोड में शहीद […]
अब होटल, लॉज, धर्मशालाओं की तैयार होगी रेटिंग, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम लागू
रुद्रपुर। सुरक्षित स्वच्छता के मापदंडों के तहत पर्यटक स्थल पर होटल, रिसॉर्ट, होम स्टे जैसे पर्यटन के बुनियादी ढांचे का आकलन करने के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग की जाएगी। स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के तहत हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में होटल, होम स्टे, लॉज, धर्मशालाओं, ट्रैकिंग कैंपस में स्वच्छता, शौचालय, ग्रे वाटर मेनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट […]
केदारेश्वर मैदान में 98 लाख की लागत होगा बाढ़ सुरक्षा कार्य
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट के केदारेश्वर मैदान को सरयू के कटाव से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। मैदान में 98.33 लाख रुपये से बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग कार्य की शुरूआत करेगा। केदारेश्वर मैदान कपकोट और भराड़ी का एकमात्र बड़ा मैदान है। सरयू […]