नगर निगम प्रशासन की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए नौ दुकानदारों के चालान कर कुल 12,700 रुपये का जुर्माना वसूला है। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने लाजपत राय मार्ग व आईएसबीटी में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन का प्रयोग करने व प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। व्यावसायिक प्रतिष्ठान अंशुल ट्रेडर्स से कुल 15 किलो पॉलिथीन जब्त किया गया। वहीं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया है। इसके अलावा आईएसबीटी में अभियान के दौरान आठ दुकानदारों के चालान कर 2700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि कार्रवाई में नौ दुकानदारों के चालान कर कुल 12,700 रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व गंदगी करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।