मीडिया आकलनों और अधिकांश सर्वेक्षणों से विपरीत अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट कमला हैरिस पर जीत हासिल की है।
परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए विशेष आरती की है। गौरतलब है कि मीडिया आकलनों और अधिकांश सर्वेक्षणों से विपरीत अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट कमला हैरिस पर जीत हासिल की है। चुनाव से पहले तक यह कहा जा रहा था कि कांटे के मुकाबले में हैरिस आगे चल रही हैं मगर नतीजों ने डोनाल्ड ट्रंप के विजयी बनाया। अमेरिका के ऐतिहासिक चुनाव पर वैसे तो दुनियाभर की नजर थी लेकिन भारतवंशी होने के कारण भारत में भी कमला हैरिस को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी।