जैव विविधता से संपन्न राजाजी टाइगर रिजर्व की पर्यटक रेंजों के द्वार शुक्रवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए। मोतीचूर में सुबह करीब सात बजे पूजन किया गया। पार्क निदेशक डॉ. कोको रोसे ने रिबन काटकर पर्यटकों के लिए गेट खोला। पर्यटन व जंगल सफारी के लिए आए रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के 60 सदस्यीय दल को वनकर्मियों ने तिलक लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। पर्यटकों के स्वागत के लिए गेट को फूलमाला से सजाया गया है। वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न तरह के वन्य जीवों की दुनिया से संपन्न है। पार्क में हाथी, गुलदार, हिरण, चीतल, सांभर, मोर के अलावा कई उन वन्य जीवों व पक्षियों को भी देखा जा सकता है। राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों के साथ-साथ अब बाघ भी अच्छी संख्या में मौजूद हैं। सैलानी इनका दीदार पार्क की चीला, मोतीचूर व हरिद्वार रेंज में कर सकते हैं। यहां जिम कॉर्बेट पार्क से पांच बाघ शिफ्ट किए गए जा चुके हैं। पहले दिन कुल 80 वाहनों से 400 से अधिक पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया।
Related Posts
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर व बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन शुरू
करीब एक महीने बाद श्री गंगानगर एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस का ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। अप्रैल माह में हरियाणा के सिंघु बाॅर्डर पर किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन की ओर कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों […]
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किफायती दामों में मिलेगी रहने की सुविधा
चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कैंप लगाने का फैसला लिया है। इन कैंपों में तीर्थ यात्रियों को किफायती दामों में रहने की सुविधा मिलेगी। गौरीकुंड से शुरू होने वाली केदारनाथ […]
नौ महीने बाद भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं लगे पुश्ते
बजट के इंतजार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से आगे देवप्रयाग तक कई स्थानों पर टूटे पुश्ते नहीं लग पाए। इसकी वजह से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। डेढ़ महीने बाद चारधाम की यात्रा भी शुरू होने वाली है। पिछले साल बरसात में जून माह में बदरीनाथ हाईवे पर […]