पशु क्रूरता अधिनियम में चार के खिलाफ मुकदमा

थाना रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग वाहनों में भरकर ले जा रहे 20 मवेशियों को छुड़वाया। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके तहत पुलिस टीम ने पशु तस्करों, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू की। चार जनवरी को देर रात हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर सत्यनारायण मंदिर और प्रतीतनगर तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया।सत्यनारायण मंदिर पर पुलिस टीम ने नेपाली फार्म से हरिद्वार की ओर जा रहे एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक में 13 भैंस थे। रस्सियों से उनके पैर, सींग व गर्दन को बांधकर बर्बरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। वहीं प्रतीतनगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा पिकअप को रोक कर चेक किया। उसमें सात भैंस को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस पशुओं को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले गई, जहां मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने मानूबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार निवासी सहदाब, थाना कलियर हरिद्वार निवासी मशरूर उर्फ मुन्ना, जलालपुर पो. इस्लामाबाद थाना बडापुर नगीना, बिजनौर निवासी मेजर सिंह और मोहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर निवासी अयान चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *