गरमपानी(नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़क पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। झूलापुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी का कटान का कार्य शुरू होने से 31 मई तक दो-दो घंटे के अंतराल पर यातायात बंद रहेगा। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि झुलापुल गरमपानी के पास बुधवार रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक पहाड़ी कटान के चलते दो-दो घंटे के लिए यातायात बंद और सुचारु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी का कटान रात के समय ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अल्मोड़ा और हल्द्वानी से आने-जाने वाले वाहनों को वाया क्वारब और रामगढ़-नथुवाखान होते हुए भवाली भेजा जाएगा। एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दो-दो घंटे के अंतराल पर रात के समय पहाड़ी कटान की अनुमति दी गई है।
Related Posts
डामर उखड़ा तो तालाब बन गई खांकर सड़क
अल्मोड़ा। खांकर मोटर मार्ग की बदहाली यात्रियों पर भारी पड़ रही है। डामर उखड़ने से बने गड्ढों में पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। 2500 से अधिक आबादी वाले खांकर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बनी सड़क पर खतरे के बीच सफर हो रहा है। इस मार्ग पर बीते दो दिनों […]
विकासनगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, 20 दुकानदारों पर 10-10 हजार का लगा जुर्माना
मुख्य बाजार में फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण बड़ी परेशानी होती है। आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वाहन रेंग-रेंगकर चलते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसी को देखते हुए थाना पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कई […]
चारधाम यात्रा मार्ग पर एलिवेटेड फोर लेन और टनल से गुजरेगा ऋषिकेश बाईपास, जाम से मिलेगा छुटकारा
ऋषिकेश चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अहम है। इसके अलावा देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने वाले लोग भी ऋषिकेश से होकर गुजरते हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश बाईपास निर्माण की योजना तैयार हो गई है। नेपाली फार्म से ब्रह्मपुरी तक करीब 18 किमी लंबा प्रस्तावित बाईपास फोर लेन एलिवेटेड रोड और पांच टनल से गुजरेगा। इस […]