अल्मोड़ा। संस्कार सांस्कृतिक, पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से मल्ला महल में पांच दिवसीय जय गोल्ज्यू महोत्सव शुरू हो गया है। नगर में निकली भव्य शोभायात्रा में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति के रंग दिखे। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे नंदादेवी मंदिर से शोभायात्रा निकली जो बाजार होते हुए सिद्धनौला मंदिर तक गई। वहां से पुन: बाजार होते हुए मल्ला महल पहुंची जहां मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव से सांस्कृतिक नगरी में लोक संस्कृति को और बढ़ावा मिलेगा। अध्यक्षता करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने समिति के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को जानने समझने का मौका मिलेगा। समिति के अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कलाकारों का स्वागत किया।
Related Posts
यूसीसी कानून की बुनियाद रही विशेष रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करेगी सरकार, समझाया जा सकेगा महत्व
यूसीसी लागू होने से पहले रिपोर्ट आएगी। ताकि आम लोगों को कानून का महत्व समझाया जा सके।सरकार यूसीसी कानून और पोर्टल को लागू करने से पहले अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने लाना चाहती है उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नींव रखने से पहले भारत के वैदिक काल से लेकर संविधान सभा के […]
दवा फैक्टरी में कीटनाशक के छिड़काव से आठ महिलाएं बेहोश, दो गंभीर; ऐसे हुआ हादसा
मुरादाबाद रोड स्थिति दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में कीटनाशक के छिड़काव से आठ महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दवा बनाने वाली फैक्टरी में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के […]
हरिद्वार में अतिक्रमण कर बनीं झोपड़ियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
हरिद्वार में अवैध तरीके से बनी झोपड़ियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर। रेाड़ीबेलवाला क्षेत्र में की कार्रवाई। नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण। पार्किंग क्षेत्र में अवैध झोपड़ियों को हटाया।