पार्क क्षेत्र में बैराज-लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर मौनीबाबा दोबाटा के समीप हाथी ने वाहन में बैठे यूपी बिजनौर के चालक को मार दिया। इस घटना के बाद हरकत में आई पार्क प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। शिवभक्तों और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क प्रशासन ने शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले पार्क क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौहरी रेंज के डिप्टी रेंजर रमेश कोठियाल ने बताया कि पार्क क्षेत्र में लगातार हाथी की चहलकदमी शुरू हो गई है। बीते घटना के बाद पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र में गतिविधियां और बढ़ा दी है। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए पार्क प्रशासन ने गश्त बढ़ा दी है। पार्क क्षेत्र में वाहन और लोगों की आवाजाही बंद रखने के लिए पार्क क्षेत्र में गश्त के लिए चार टीम बनाई गई हैं। टीम कुंभीचौड़, बैराज, दोबाटा, बाघखाला आदि क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। इसके अलावा एक पेट्रोलिंग टीम है जो रातभर गश्त करेगी। गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी शीशपाल सौंडियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
Related Posts
उमड़ी इतनी भीड़ कि ‘जाम’ हो गया हरिद्वार, हाईवे से शहर तक रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
आज वीकेंड, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। हाल ये है कि घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने […]
अयोध्या से उत्तराखंड के लिए सीधी उड़ान आज से, कुल नौ शहरों के लिए मिलेंगी 22 उड़ानें
अयोध्या से उत्तराखंड के लिए आज से उड़ान प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही अयोध्या देश के नौ शहरों से जुड़ जाएगी और राम नगरी से कुल 22 उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी। रामनगरी अयोध्या से देवभूमि के लिए हवाई यात्रा का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार को पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से […]
प्रशासन ने फार्मेसी कंपनी के कारखाने पर मारा छापा, सील
काशीपुर। अवैध रूप से डायबिटीज की दवा बनाने वाली एक फार्मेसी कंपनी के कारखाने पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व एसडीएम की टीम ने छापा मारा। जहां कई अनियमितताएं मिलने पर टीम ने कारखाने को सील करके एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। साथ ही दवा की जांच के लिए सैंपल भी लिए […]