पीएसी के स्थापना दिवस मेले में अभिनेत्री के साथ झूमे दर्शक

40वीं वाहिनी पीएसी में 44वें वाहिनी स्थापना दिवस महोत्सव और मेले का बुधवार को समापन हो गया। लोक कलाकार व अभिनेत्री श्वेता माहरा ने मेले में प्रस्तुति दी। अभिनेत्री के साथ दर्शकों ने जमकर डांस किया। मेले में लगे स्टॉलों पर खूब खरीदारी की गई। बुधवार को मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द महाराज, डाॅ. संजय शाह व प्रभारी सेनानायक सुरजीत पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक कलाकार अभिनेत्री श्वेता माहरा व साथी कलाकारों के साथ गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिमाचली, हरियाणवी, पंजाबी व नेपाली गानों में दर्शक झूम उठे। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले हिंडोला, ड्रैगन झूला, मिकी माउस, जंपिंग मिकी माउस एवं उत्तराखण्ड की विभिन्न प्रकार की पहाड़ी दालें व अनाज उचित दामों में उपलब्ध रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *